फडणवीस के बयान पर नवाब मलिक का पलटवार, कहा- दीवाली का इंतजार ना करें, जो बम फोड़ना है फोड़ दें

फडणवीस के बयान पर नवाब मलिक का पलटवार, कहा- दीवाली का इंतजार ना करें, जो बम फोड़ना है फोड़ दें

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नवाब मलिक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध हैं। उन्होंने कहा था कि वो इसे लेकर दीवाली के बाद बम फोड़ेंगे। इस पर मंगलवार को पलटवार करते हुए नवाब मलिक ने कहा है कि आपको इसके लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है, जो बम फोड़ना है अभी फोड़ें।उन्होंने कहा, कल देवेंद्र जी ने कहा था कि दीवाली के बाद बम फोडूंगा। मैं कहता हूं इसके लिए आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। मैंने 62 साल मुंबई शहर में बिताए हैं। कोई भी यह नहीं बोल सकता है कि मेरे अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध हैं।