आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के लेकर नीतीश कुमार ने लिया बड़ा फैसला
बिहार में कोरोना के तीसरे फेज की संभावनाओं को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की गई है। जिसमें बिहार में अनलॉक की मौजूदा स्थिति को ही आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। बैठक में हुए फैसलों को लेकर सीएम ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे। मतलब यह कि जिला प्रशासन द्वारा ही कोरोना की स्थिति को लेकर फैसला लेने का अधिकार होगा। इसके अलावा बैठक के दौरान त्योहार में बाहर से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही सभी पात्र लोगों को टीकाकरण कराने को कहा गया है।