राज्यपाल ने राज्यवासियों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की
राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लेने के बाद राज्यवासियों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा लेने की अपील की हैं। वहीं होली के अवसर पर महाराष्ट्र,पंजाब,केरल जैसे राज्यों से बिहार आनेवाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोविड टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलों के लिए निर्धारित लक्ष्य के आधार पर जांच के लिए आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति शुरू करने का निर्देश जारी कर दिए हैं।