बिहार में शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं जिसको लेकर शनिवार को अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा कि रामसूरत राय के भाई पर एफआईआर होता है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। जबकि शराबबंदी कानून में यह नियम बनाया गया है कि जहां शराब बरामद होगा वहां थाने खोला जाएगा, लेकिन नवंबर में हुए इस घटना में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है | उन्होंने कहा कि रामसूरत राय ने यह बयान दिया है कि स्कूल की जमीन उनके भाई के नाम पर है और स्कूल का संचालन कोई और करता है। उन्होंने इस बयान को गलत बताते हुए स्कूल का बिल पेश किया और जिसमें राम सूरत राय के नाम पर है। साथ ही उन्होंने स्कूल का नाम रामसूरत के पिता के नाम पर बताया और कहा कि राम सूरत राय झूठ बोल रहे हैं। मंत्री ने जो चैलेंज दिया है वह हम स्वीकार करते हैं |