राजधानी पटना में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा
राजधानी में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है झपटमार गिरोह पटना के हर थाना क्षेत्र में सक्रिय है और आए दिन मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देकर आसानी से चलते बनते है ताजा मामला पटना के पटेल नगर का है जहां रोड नम्बर 4 में एक बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक का मोबाइल झपटा मार फरार हो गया हालांकि इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है बहरहाल थाना में शिकायत की अगर बात करें तो थानों में झपटमारी के आवेदन नहो लेकर मोबाइल गिरने के आवेदन देने को कहा जाता दरसल सेंट्रल एसपी विनय तिवारी ने साफ कर दिया है कि यदि किसी थाना क्षेत्र मोबाइल झपमारी हो तो शिकायत उसी के आधार पर दर्ज हो वरना शिकायत दर्ज करने वाले पुलिसकर्मी पर करवाई होगी ।