संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रहने के आसार
बुधवार के दिन पेगासस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामे के बाद सदन 12.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को भी 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था। पेगासस मुद्दे पर विपक्ष के रवैये को देखते हुए आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रहने के ही आसार हैं।
पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने कार्यवाही नहीं चलनी दी, साथ ही महंगाई और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है।