सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सएप्प से कहा- आपके खरबों डॉलर की कंपनी होंगे, पर लोगों की निजता पैसों से ज्यादा अहम
चीफ जस्टिस ने व्हाट्सएप्प के प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर वॉट्सऐप, फेसबुक और केंद्र से जवाब मांगा है...वही
अदालत ने वरिष्ठ वकील श्याम दीवान की उस दलील का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में डेटा प्रोटेक्शन को लेकर कोई कानून नहीं है....चीफ जस्टिस बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच ने एक सुर में कहा कि मिस्टर दीवान की दलील से हम प्रभावित हैं....और
ऐसा कानून प्रभाव में लाना चाहिए... वॉट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी के तहत भारतीयों का डेटा शेयर करेगा....इस डेटा शेयरिंग को लेकर भारतीयों में आशंकाएं हैं.....वही सुप्रीम कोर्ट में व्हाट्सएप प्राइवेसी के मुद्दा को लेकर कोर्ट ने वॉट्सऐप से कहा- आप खरबों डॉलर की कंपनी होंगे, पर लोगों की निजता पैसों से ज्यादा अहम है...
बात दे नई प्राइवेसी के बाद भारतीय लोगों में निजता को लेकर काफी आशंकाए हैं.... लेकिन लोगों के लिए निजता का मूल्य पैसों से ज्यादा है.... चीफ जस्टिस ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर वॉट्सऐप, फेसबुक और केंद्र से जवाब मांगा है...