आरटीआई एक्टिवस्ट अविनाश की पहल ने दिखाया रंग, मधुबनी के दो नर्सिंग होम पर लगेगा ताला

आरटीआई एक्टिवस्ट अविनाश की पहल ने दिखाया रंग, मधुबनी के दो नर्सिंग होम पर लगेगा ताला

बेनीपट्टी के आरटीआई एक्टिवस्ट व पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की पहल ने आखिरकार अपना रंग दिखा दिया। बेनीपट्टी के दो नर्सिंग होम पर ताला लगने वाला है। सिविल सर्जन डॉ. एसके झा ने दोनों नर्सिंग होम के संचालकों को पत्र भेजकर एक सप्ताह के भीतर नर्सिंग होम को बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों ना बिना निबंधन के नर्सिंग होम चलाने के आरोप में उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में खुशी है। बता दें कि मृतक अविनाश ने सात नवंबर को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाला था जिसमें बेनीपट्टी के आठ नर्सिंग होम के विरूद्ध जांच का आदेश वाले पत्र के साथ अविनाश ने बताया था कि 15 नवंबर से खेल शुरू होगा। हुआ भी बिल्कुल वहीं। इस बीच नौ नवंबर की रात अविनाश गायब हो गया और चार दिन बाद उसका जला हुआ शव सड़क किनारे मिला।