तेजस्‍वी ने सीएम से कहा, कम से कम मांझी व डा. जायसवाल की बातों पर तो गौर करिए

शराबबंदी पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज बड़ी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर हर क्षेत्र में विफलता का आरोप लगाया है। फेसबुक पर उन्‍होंने प्रश्‍नों की फेहरिस्‍त लगा दी है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए सिलसिलेवार 15 प्रश्‍न पूछे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि शराबबंदी पर मुख्‍यमंत्री से उनके ज्‍वलंंत सवाल हैं। आशा है कि वे आज की समीक्षा बैठक से पूर्व उत्‍तर देंगे या बैठक में इनपर विमर्श करेंगे।  अगर ऐसा नहीं होता है तो यह बैठक विशुद्ध नौटंकी होगी।  तेजस्‍वी यादव ने पूछा है कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि क्‍या आज 11सौवीं समीक्षा बैठक है। वे बता दें कि कौन से नंबर की समीक्षा कर रहे हैं। पिछले छह वर्षों में शराबबंदी को लेकर की गई हजारों समीक्षा बैठकों का परिणाम क्‍या निकला। यदि सीएम की समीक्षा बैठक के बाद भी वांछित परिणाम नहीं मिले तो यह प्रशासन की नहीं, मुख्‍यमंत्री की घोर विफलता है। तेजस्‍वी ने यह भी पूछा है कि शराबबंदी के नाम पर लाखों दलितों-गरीबों को जेल में डाला जा चुका है। लेकिन अब तक कितने माफिया, कारोबारी, अधिकारियों को सीएम ने जेल भिजवाया है। क्‍या यह कानून गरीबों पर ही लागू होता है।