5 साल छोटे विक्की कौशल से शादी करने की तैयारी में कटरीना कैफ

5 साल छोटे विक्की कौशल से शादी करने की तैयारी में कटरीना कैफ

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों 7-12 दिसंबर के बीच शादी के बंधन में बंध जाएंगे हालांकि दोनों ने इन खबरों आर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।खबरें हैं कि पिछले दो सालों से दोनों का गुपचुप रोमांस जारी है। दोनों के बीच एज गैप भी चर्चा में हैं। कटरीना विक्की से 5 साल बड़ी हैं। कैट जहां 38 साल की हैं, वहीं विक्की की उम्र 33 साल है। अगर दोनों ने शादी की तो कटरीना का नाम भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जिनके लाइफ पार्टनर उम्र में काफी छोटे हैं।करीना से 10 साल बड़े सैफ ने उनसे 2012 में कोर्ट मैरिज की थी। करीना जहां 40 साल की हैं। वहीं, सैफ 50 साल के हो चुके हैं। एक इंटरव्यू में सैफ-करीना ने एज गैप पर कहा था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी बॉन्डिंग मजबूत है। दोनों जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। इससे पहले 2016 में दोनों तैमूर के पेरेंट्स बने थे जो कि दिसंबर में 4 साल का हो जाएगा।