NCB ऑफिस से आर्थर रोड जेल पहुंचे शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान, जानें पल-पल का अपडेट

NCB ऑफिस से आर्थर रोड जेल पहुंचे शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान, जानें पल-पल का अपडेट

शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की रिहाई पर आज मुंबई के मजिस्ट्रेट फैसला देने वाले हैं। आर्यन ख़ान इस वक्त एनसीबी की कस्टडी में हैं। 2 अक्टूबर को उन्हें मुंबई के क्रूज से हिरासत में लिया गया था, फिर गिरफ्तार कर 4 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया था। 4 अक्टूबर को इस मामले में फिर से सुनवाई हुई और आर्यन को 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेज दिया।

7 अक्टूबर को आर्यन की एक बार फिर कोर्ट में पेशी हुई और ख़ान समेत इस केस के आठ आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन इसके तुरंत बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने उसी अदालत में अंतरिम जमानत का आवेदन दे दिया। जिसपर आज सुनवाई चल रही है।