Ram Vilas Paswan की श्रद्धांजलि सभा में पशुपति पारस से दिखी CM नीतीश की नजदीकी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रहे राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पुण्यतिथि पर एक महीने के अंदर पटना में दूसरे बड़े आयोजन ने बिहार की राजनीति की तस्वीर की काफी हद तक साफ कर दी। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की ओर से राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी (हाल में चुनाव आयोग ने पुरानी लोजपा के दो गुटों को अलग-अलग नाम और सिंबल अलाट किया है। चिराग गुग् लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जबकि पारस गुट को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नाम इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है।) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जदयू के नेताओं ने खूब भागीदारी दिखाई। और तो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आयोजन में पहुंचे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रालोजपा के कार्यालय में पहुंच कर अच्छा-खासा वक्त गुजारा और राम विलास पासवान के साथ अपनी पुरानी दोस्ती के बारे में बातें कीं। उन्होंने पशुपति पारस की ओर से किए गए आयोजन की तारीफ की और कहा कि इससे लोगों को रामविलास जी को याद करने और उनको जानने का मौका मिलेगा। इस आयोजन में राज्यपाल फागु चौहान भी पहुंचे थे।