दो दिनों के भीतर पप्पू यादव को रिहा करे सरकार, नही तो होगा जन आन्दोलन- रंजीत रंजन
पप्पू यादव की गिरफ्तारी के 48 घण्टों के भीतर पप्पू यादव की पत्नी और पुर्व सांसद रंजीत रंजन पटना पहुच कर नितीश सरकार पर जमकर बरसी । साथ ही केंन्द्र की मोदी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की। रंजीत रंजन ने कहा की अगर दो दिनो के भीतर पप्पूजी को रिहा ,,नितीश सरकार नही की,, तो वो अनशन पर बैठ जाएंगी । बिहार के आम लोगो से सरकार के खिलाफ, सिस्टम के खिलाफ, कालाबाजारी के खिलाफ और करोना के इस लड़ाई मे और पप्पू की रिहाई मे एकजुट होने की अपील भी की। आईये जानते हैं की मीडिया से बातचीत मे रंजीत रंजन ने क्या क्या कहा--