सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के रिश्‍तेदार की जमीन बेच दी, बिहार के शेखपुरा में जालसाजों ने किया बड़ा खेल

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के रिश्‍तेदार की जमीन बेच दी, बिहार के शेखपुरा में जालसाजों ने किया बड़ा खेल

बिहार में जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े ने आम लोगों के साथ ही सरकार को भी परेशान कर रखा है। सरकार का मानना है कि राज्‍य में अपराध की घटनाओं की बड़ी वजह भी जमीन विवाद ही हैं। न्‍यायालयों पर जमीन विवाद के कारण सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह के मामलों का बोझ बढ़ रहा है। शेखपुरा में जालसाजों ने तो कमाल ही कर दिया है। यहां सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के रिश्‍तेदार की जमीन ही बेच दी गई। जमीन की मालकिन महिला फिलहाल पटना में रहती हैं। उनकी काफी जमीन शेखपुरा में है।इस मामले को लेकर शेखपुरा थाना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के निकट संबंधी से जुड़ा है। पुलिस ने बताया इस मामले में पटना कदमकुआं की रहने वाली फरीदा खातून ने मुश्तरी खातून, बहावउद्दीन तथा परवेज आलम सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शेखपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फरीदा ने इन लोगों पर जालसाजी करके तथा दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी तरीके से शेखपुरा के खोरमपुर मौजा की जमीन बेचने का आरोप लगाया है। फरीदा खातून शेखपुरा के कुंडा गांव निवासी तथा सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड हुए जज आफताब आलम की निकट संबंधी हैं।