बिहार में सरकारी स्‍कूलों को शिक्षक सीखेंगे अंग्रेजी बोलना, सरकार ने निजी एजेंसी के साथ किया करार

बिहार में सरकारी स्‍कूलों को शिक्षक सीखेंगे अंग्रेजी बोलना, सरकार ने निजी एजेंसी के साथ किया करार

बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को स्पोकेन इंग्लिश की ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले शिक्षक अंग्रेजी बोलना सीखेंगे और फिर आनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। जो शिक्षक उत्तीर्ण होंगे, उन्हें सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेनिंग में एक सत्र तीन घंटे का होगा। प्रशिक्षित शिक्षक अपने क्लास रूम में बच्चों को अंग्रेजी दक्षता लाने हेतु अपनी मातृभाषा में अंग्रेजी बोलने-सीखने का ज्ञान देंगे। पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों को स्पोकेन इंग्लिश का प्रशिक्षण दिलाने के लिए एससीईआरटी, लिप फोर वर्ल्‍ड एवं मेरिको लिमिटेड (मुंबई) के बीच सोमवार को एमओयू पर करार हुआ। इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, सचिव असंगबा चुबा आओ और प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।  अंग्रेजी सीखो और सिखाओ अपनी मातृभाषा में कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्पोकेन इंग्लिश के लिए जिस मेरिको एजेंसी से करार किया है, वह शिक्षकों को नि:शुल्क आनलाइन ट्रेनिंग देगी। इसके एवज में राज्य सरकार की ओर से एजेंसी को वित्तीय मदद नहीं दी जाएगी। ट्रेनिंग के बदले लिप फार वर्ल्‍ड संस्था को मेरिको राशि मुहैया कराएगी। एमओयू होने के बाद एजेंसी द्वारा चालू शैक्षणिक सत्र 2021-22 से चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों का ग्रुप बनाकर आनलाइन ट्रेनिंग दिसंबर से शुरू किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन वर्षों में पूरा होगा।