आलमगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित रेलवे गुमटी के पास तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचला, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने की ट्रक में तोड़फोड़।
राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है ताजा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित रेलवे गुमटी के पास का है जहां पर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना से आक्रोशित लोगों ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिससे ट्रक का शीशा टूट गया। वही घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस समेत खाजेकलां थाना व मेहंदीगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है वही घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जाता है कि तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल डाला जिससे उस व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही साइकिल ट्रक के अगले चक्के में फसी रह गई जहां पुलिस ने जेसीबी मशीन के सहारे साइकिल को बाहर निकाला और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।आपको बता दे कि रात्रि 10 बजे के बाद टॉल प्लाजा पर टॉल टैक्स से बचने के लिए अधिकतर ट्रक अशोक राजपथ के संकीर्ण रास्तो से होते हुए गुजरता है और यही कारण होता है लोग गाड़ियों के चपेट मे आ जाते है।