'बंद कीजिए एसी, सब को ठंडा लग गया तो!' जब जनता दरबार में सीएम नीतीश को सुनाई दी आवाज तो ये बोले
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं। जिसमें लोगों की शिकायतों को सुनते हैं और फिर उसे दूर करने के लिए संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हैं। आज भी जनता दरबार में जब मुख्यमंत्री पहुंचे तो अचानक ही उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी। फिर क्या था उन्होंने पूछा कि आखिर ये आवाज किस चीज की है। जिसके बाद अधिकारियों ने बताया कि एसी की आवाज हो ते सीएम नीतीश ने कहा- 'बंद कीजिए एसी।'दरअसल, जनता दरबार (Nitish Kumar Janta Darbar) के दौरान अचानक कुछ आवाज आने पर सीएम नीतीश ने सवाल किया तो अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने बताया कि एसी चल रही तो उसी की आवाज है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'बंद कीजिए एसी, अभी एसी चलाने का कोई मतलब है? सबको ठंडा लग गया तो।' इसके बाद अधिकारियों ने एसी बंद करा दिया।