आज ग्रामीण विकास विभाग पर बहस था, लेकिन उस में कटौती कर दी गई |
आज ग्रामीण विकास विभाग पर बहस था, लेकिन उस में कटौती कर दी गई | जिससे भाकपा माले के विधायक नाराज दिखे | सदन के बाद भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार सदन में जो डाटा पेश कर रहे थे | वह गलत था, महबूब आलम ने सरकार से रसोइयों की मानदेय में वृद्धि करने की बात कही | उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि आज के दिन सरकार रसोइयों के मानदेय में वृद्धि करेगी | साथ ही कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनीया, जीविका दीदियों का शोषण कर रही है | महिलाओं के नाम पर दिए जा रहे, प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट मची है, 40000 रुपए घूस लिए जा रहे हैं, साथी महबूब आलम ने कहा कि हमने सोचा था कि सरकार आज महिलाओं के लिए, एक ऐसे पैकेज की घोषणा करेगी, जिससे महिलाओं को राहत मिले. लेकिन ऐसा नहीं हुआ |