पटना एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टनसिंग की उड़ रही धज्जियां ||
बिहार में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है।सरकार ने इसे देखते हुए लॉक डाउन भी लगाया है लोगो से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है लेकिन पटना एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन किस तरह से हो रहा है आप देख सकते है ।एयरपोर्ट से निकलने वाले रास्ते मे कितनी भीड़ है आप देख सकते है।जहा एयरपोर्ट से अंदर जाने वालों को सोशल डिस्टनसिंग से अंदर भेजा जा रहा है लेकिन बाहर आने वालों को नियम से कोई मतलब नही है और एयरपोर्ट प्रसाशन भी बेफिक्र है। अब आप इसे क्या कहिएगा,,,जहां शूट बूट वाले भी करोना के guide लाईन को नही समझ पा रहे हैं, ऐसे मे सरकार लाख अपील क्यूं ना करे,,, जनता से, ,,,,। कुछ ज्यादा हासिल होता नही दिख रहा है। ऐसी ऐसी तस्वीर कभी सब्जी मण्डी मे तो कभी बस स्टैंड मे दिखेगी तो सवाल उठता है की कैसे करोना के हर दिन बढ़ रहे मामलें मे कमी आयेगी, आखिर कार बिहार सरकार ने कितनी फजीहत झेलने के बाद लॉक डाउन का कदम उठाया। फिर भी हर दिन जो करोना के मामले आ रहे हैं उनके आकड़े कम नही हो रहे है• आंखे न्यूज़ 24 की अपील है की आप सरकार के द्वारा जारी करोना guide लाईन का पालन तब ही, करोना के कहर से राहत की खबरें आयेंगी।