ट्रेनों का स्पेशल ट्रेन का टैग हटाना शुरू, क्या पहले बुक कराए टिकट का रिफंड मिलेगा?
कोरोना काल (Corona Time) में स्पेशल ट्रेन (Special Train) और होलीडे स्पेशल ट्रेन (Holiday Special Train) के नाम पर चलाए गए ट्रेनों से स्पेशल टैग (Special Tag) हटना शुरू हो गया है। इससे इन ट्रेनों में टिकट बुक कराने पर अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा। लेकिन इन ट्रेनों में यदि आपने पहले से ही एडवांस टिकट (Advance Ticket) करवा लिया है तो आपको थोड़ी देर के लिए परेशान होना पड़ सकता है। रअसल, रेलवे ने तय किया है कि स्पेशल ट्रेनों में एडवांस टिकट लेने वालों को किराए की वापसी नहीं की जाएगी।रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) कोविड-19 को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Mail Express Train) को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चला रहा था। बीते 12 नवंबर को रेलवे बोर्ड ने फैसला किया था कि इन ट्रेनों का फिर से सामान्य ट्रेनों की तरह चलाई जाए। इसके बाद क्रिस ने ट्रेनों को फिर से रेगुलर नंबर के साथ वेबसाइट पर अपडेट करना शुरु कर दिया है। साथ ही स्पेशल किराए के दिन भी अब लदने वाले हैं। इन ट्रेनों में अब फिर से पुराना रेगुलर किराया लागू हो रहा है। इससे पहले स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में नॉर्मल से 30% ज्यादा किराया वसूला जा रहा था।