बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए तनवीर अख्तर की पत्नी रोजिना नाजिश ने किया नामांकन, CM नीतीश भी रहे साथ
विधान परिषद के 1 सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज आयुक्त कार्यालय में नामांकन हुआ है ....इस सीट पर दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया गया है और यह पूरी उम्मीद लगे जा रही है की है कि वह निर्विरोध जीतेंगी ..... नामांकन में हिस्सा लेने के लिए एनडीए के तमाम बड़े नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद रेनू देवी, शिक्षा मंत्री के अलावा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हम प्रमुख जीतन राम मांझी भी पहुंचे.....कांग्रेस छोड़कर जनता दल में शामिल हुए विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद एक सीट खाली हो गई थी जिसमें जदयू पार्टी ने तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना को उम्मीदवार बनाया ..... आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है और अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा और उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद कर दी जाएगी.....