पिता ने पुत्र को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
पिता ने पुत्र को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के रबदा गांव में पिता ने पुत्र को बेरहमी से हत्या कर दिया. यह घटना देर रात करीब 1 बजकर 20 मिनट की है, मृतक राकेश अपने पत्नी काजल के साथ एक कमरे में सोए हुए थे, उसी बीच मृतक का पिता राजेंद्र पासवान आकर अपने ही पुत्र को गर्दन के पास बन्दूक रखकर गोली मार दिया, जिससे मौके पर राकेश पासवान का मौत हो गया. मृतक राकेश पासवान की पत्नी काजल देवी ने बताया कि उसके तीन लड़की और एक लड़का है, अब इनके पढाई लिखाई का खर्च कौन उठाएगा. वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है, घटनास्थल से हथियार बरामद नहीं हुई है. आरोपी राजेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं मृतक की मां और पत्नी ने यह आरोप लगाया कि दो दिन पहले दिना पासवान ने बंदूक दिखाया था, इसमें उनका भी हाथ होने का संदेह परिजनों ने लगाया है. वही दिना पासवान पूर्व में भी कई मामले में जेल जा चुका है.