अस्पताल कर्मी के पास से हज़ारों एंटीजन किट, सैनिटाइजर सहित अन्य सामान बरामद |
कालाबाजारी के खिलाफ मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दरअसल कालाबाजारी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को एंटीजन किट, सैनिटाइजर सहित अन्य सामान के साथ किया गया गिरफ्तार । अस्पताल कर्मी के घर से भारी मात्रा में Covid-19 से निपटने की सामग्री मिली, बताया जा रहा है कि हज़ारो एंटीजन किट, सैनिटाइजर, गल्पस सहित अन्य सामान बरामद हुआ. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है. अब बड़ा सवाल ये है कि अगर अस्पताल कर्मी ही कालाबाजारी करने लगे तो आमजन कंहा जाएंगे. क्या इस आपदा में लोगो की जिंदगी के साथ खेलना सही है आपदा की इस घड़ी मे कई लोग ऐसे है जो अवसर बना रहे है और covid-19 के इलाज/बचाव सम्बन्धित सामानों की कालाबाजारी कर रहे है. वंही अब कालाबाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है. बीतें दिनों ही वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में कालाबाजारी के खिलाफ धावा टीम का गठन किया गया है.