विश्वविद्यालयों में जल्द शुरू होगी तृतीय वर्ग कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया, अनियमित कर्मी होंगे बर्खास्त
पटना. बिहार विश्वविद्यालयों में नीतीश सरकार (Nitish Government) शीघ्र ही बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया करने जा रही है. इसके तहत विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में थर्ड ग्रेड कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सभी 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों एवं 260 अंगीभूत महाविद्यालयों में शिक्षकेतर कर्मचारियों के खाली पदों पर जल्द नियुक्ति करेगी. ये नियुक्तियां कर्मचारी चयन आयोग या अलग आयोग गठित कर की जाएंगी. सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत एवं कार्यरत पद तथा रिक्तियों की पूरी जानकारी पोर्टल के माध्यम से ली जाएगी. शिक्षा मंत्री ने ये बातें उच्च शिक्षा सेवा से संबंधित जुड़े तीन विशेष पोर्टलों के उद्घाटन के मौके पर कही.शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने डिग्री कालेजों के ऑनलाइन संबद्धन पोर्टल www.cabihar.com, संबद्धता प्राप्त कालेजों के अनुदान हेतु पोर्टल education.bihar.nic.in और शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति हेतु सूचना संग्रहण पोर्टल www.serorg.net/edu.hrms का शुभारंभ किया. दरअसल प्रदेश में उच्च शिक्षा का विकास और सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाने में नीतीश सरकार जुटी है. इसी के तहत शिक्षा मंत्री कुलसचिवों और वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी कुलपतियों की मौजूदगी में वेब पोर्टलों का उद्घाटन करते हुए इस बात की घोषणा की.