तेज प्रताप ने पटना की सड़क पर नशे में टल्ली युवक को पकड़ा, VIDEO जारी कर शराबबंदी की खाेली पोल
बिहार में शराबबंदी का कानून (Liquor ban Law) लागू है और इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बेहद सख्त हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में शराबबंदी कानून को लेकर मैराथन बैठक की। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पटना की सड़क पर नशे में धुत एक व्यक्ति को पकड़ा। उन्होंने इसके साथ एक बच्चे से बातचीत का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बच्चा अपने पिता के शराब पीने की बात कहता नजर आ रहा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बिहार में शराबबंदी को फेल बताया है। इसके बाद तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी को लेकर सवाल किए।तेज प्रताप यादव ने बताया कि वे पटना स्थित अपनी गौशाला गए थे। वहां उन्होंने एक व्यक्ति को सड़क पर शराब के नशे में धुत देखा। उसे उसका छोटा बेटा पकड़े हुए था कि कहीं वह गिर न जाए। तेज प्रताप ने रुक कर उस व्यक्ति से बात की। उन्होंने उसका छोटा स वीडियो बनाया। तेज प्रताप ने बच्चे से बातचीत का भी वीडियो बनाया। इस वीडियो को उन्होंने फेसबुक व टि्वटर पर पोस्ट किया।