पटना के होटलों में देर रात तक चली बड़ी छापेमारी, भागलपुर और रांची के लोग भी शराब पीते पकड़े गए
शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़े रुख के बाद शराब का धंधा करने वालों से लेकर पीने वालों तक को सलाखों के पीछे करने की मुहिम तेज हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात पटना के कई होटलों से लेकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान एनजीओ अधिकारी समेत 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का दायित्व सौंपा गया। इसका असर भी दिखने लगा है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर थानों की पुलिस टीम बनाकर होटल और ऐसे ठिकानों पर दबिश दे रही, जहां शराब पीने या छिपाने की सूचना मिल रही है।पुलिस ने जक्कनपुर, शास्त्रीनगर, बुद्धा कालोनी, कोतवाली, कंकड़बाग, दीघा सहित एक दर्जन थाना क्षेत्रों में 15 से अधिक होटलों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान राजाबाजार स्थित होटल अमन में शराब पार्टी की सूचना मिली। पुलिस ने यहां से नशे में धुत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल के मैनेजर और तीन अन्य स्टाफ के साथ ही शराब के एक आपूर्तिकर्ता को भी दबोच लिया। वहीं, बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस को बोरिंग रोड चौराहा स्थित रेड चिल्ली होटल में मीटिंग के नाम पर कमरा बुक करने की सूचना मिली, जहां शराब की आपूर्ति की गई थी। पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 302 में छापेमारी की। वहां नशे में धुत मिले एनजीओ केयर इंडिया के जमुई के जिला मानिटरिंग अफसर निखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वे रांची के रहने वाले हैं।