रघुवंश-रामविलास के बहाने तेजस्वी ने बढ़ाई बिहार सरकार की मुश्किलें, JDU ने RJD नेता की जानकारी पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बार-बार सरकार की मुश्किलें बढ़ाते रहते हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव की नई मांग बिहार की नीतीश कुमार सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गई है. अपनी नई मांग के तहत तेजस्वी ने RJD के संस्थापक सदस्य रहे रघुवंश प्रसाद सिंहऔर LJP के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की मूर्ति लगाने को कहा है. दरअसल, इन दोनों दिग्गजों का देहांत पिछले साल हुआ लेकिन आज भी दोनों की अहमियत बिहार की राजनीति में बराबर है. इसी क्रम में तेजस्वी ने कहा, 'मेरी मांग है रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए राजकीय समारोह मनाया जाए और दोनों की मूर्तियां लगाईं जाएं.इधर, तेजस्वी यादव की इस मांग पर राज्य सरकार को सीधे-सीधे विरोध करते बन नहीं रहा है, जिसके चलते नियम कायदों का हवाला दिया जा रहा है. JDU के प्रवक्ता अजय आलोक के मुताबिक, 'किसी की मूर्ति सरकार ने नहीं लगवाई है. प्रतिमा लगाने के लिए सरकार की एक कमेटी है, जो तय करती है कि कब और कहां किसकी मूर्ति लगेगी. तेजस्वी यादव को जब तक पूरी जानकारी नहीं हो तब तक इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.'