दहेज के लिए ससुराल में जिंदा जला दी गई पटना की बेटी, तीज के दिन तड़प-तड़पकर हुई मौत

पटना. देश के कई हिस्सों में गुरुवार को तीज व्रत को लेकर हर्षोल्लास है. महिलाएं तीज के मौके पर निर्जला व्रत रखकर अपने सुहाग की सलामती के लिए पूजा-अर्चना कर रही हैं लेकिन बिहार की राजधानी पटना  से ही तीज के दिन एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. पटना की एक बेटी और विवाहिता को तीज के एक दिन पहले ही उसके ससुराल के लोगों ने जिंदा जला कर मार दिया जिसके बाद आज यानी तीज व्रत के दिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई.मामला जहानाबाद जिले के शेख आलम चक मोहल्ले का है, जहां दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को जिंदा जला दिया गया. गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को इलाज के लिए राजधानी पटना के अगमकुंआ स्थित अपोलो बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू पटेल नगर निवासी वीरेंद्र कुमार की पुत्री अनामिका रानी के रूप में की गई है. मृतका के परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज को लेकर अनामिका को जिंदा जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, वहीं घटना के बाद से ससुराल वाले फरार बताए जाते हैं.