टेंडर मामले में तेजस्वी दिखाएंगे सबूत, कांग्रेस ने भी उपमुख्यमंत्री तार किशोर को घेरा
नल-जल योजना में स्वजनों को ठीके देने का आरोप लगाकर विपक्ष ने उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को घेरा है। राजद-कांग्रेस ने कहा है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि तार किशोर के खिलाफ उनके पास सबूत हैं। वक्त आने पर वे इसे सार्वजनिक करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी ने तार किशोर को कठघरे में खड़ा किया है। इस संबंध में तार किशोर से बात करने की कोशिश की गई, किंतु वह उपलब्ध नहीं हो पाए। तेजस्वी ने कहा कि कटिहार जिले के एक राजद नेता के पास प्रमाण हैं कि तारकिशोर के बेटे-बहू को 53 करोड़ के ठीके दिए गए। फिर भी भाजपा के नेता कहते हैैं कि बिजनेस करना कोई गुनाह नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार को एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सात निश्चय योजनाओं में भी सिर्फ जदयू नेताओं को ठेके दिए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि उप मुख्यमंत्री ने नल-जल योजना के तहत कटिहार में पुत्रवधू पूजा कुमारी को बड़ा ठीका दिलवाया है, जो पीएचईडी में निबंधित ठीकेदार हैं। इन्हें 1.60 करोड़ का ठीका दिया गया है। इसके अलावा 3.60 करोड़ का ठीका दीप किरण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। यह कंपनी तारकिशोर प्रसाद के साले प्रदीप कुमार भगत और सरहज किरण भगत की है।