करोना की लड़ाई मे केन्द्र ने की बिहार की मदद ।
बिहार में कोरोना महामारी में केंद्र की तरफ से लगातार मदद मिल रही है।लगातार ऑक्सीजन,मेडिसिन और जरूरी सामान मुहैया कराए जा रहे है।आज भी ऑक्सीजन कांस्टेटर 35 बॉक्स,,ह्यूमिडीफायर 25 बॉक्स,ऑक्सीजन मास्क 38 बॉक्स और ऑक्सीजन नाक ट्यूब 79 बक्से की एक खेप दिल्ली से पटना पहुची और स्वस्थ्य विभाग की टीम को सुपुर्द की गई।
विगत 1 अप्रैल से बिहार की करोना के मामले स्थिति बहुत खराब हो गयी थी।। हालात बद से बदतर होते चले गये थे। करोना संक्रमण के चलते लोगो मे दहशत का माहौल बन गया था। ऐसे मे करोना के संक्रमण और इलाज के लिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार हर दिन समीक्षा कर नये नये उपाय कर आज बिहार के आंकड़े बताते हैं की हालात मे काफी सुधार हुआ है। जो भी जरूरत के साधन है केंद्र सरकार मदद कर रही है।