भागलपुर के मोर और दिल्ली की पगड़ी पहनकर शादी करेंगे दूल्हे राजा, अगले दो महीने शादी के लिए ये हैं शुभ मुहूर्त

भागलपुर के मोर और दिल्ली की पगड़ी पहनकर शादी करेंगे दूल्हे राजा, अगले दो महीने शादी के लिए ये हैं शुभ मुहूर्त

देवोत्थान एकादशी के बाद शुभ कार्य शुरू हो गये हैं। इसके साथ बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है। कपड़ों के बाजार के साथ मोर व पगड़ी के कारोबार में तेजी आई है। इस बार दूल्हे राजा भागलपुर के मोर और दिल्ली व पटना के पगड़ी पहनकर शादी रचायेंगे। हालांकि इनकी कीमतों में इस बार 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। 

वेरायटी चौक के पास एक कारोबारी कैलाश ने बताया कि इस बार लग्न काफी है। इसीलिए बड़े पैमाने पर माल मंगवाया गया है। पिछले साल कोरोना के कारण व्यापार खास नहीं रहा था। स्थानीय कारीगरों द्वारा ही मोर तैयार करवाया गया है। जिसकी कीमत 200 से 800 रुपये है। जबकि दूल्हे व बाराती की पगड़ी की कीमत 50 से 12 सौ रुपये तक है। इसके अलावा वर-वधु की वरमाला 40 रुपये से 350 रुपये तक है।

बायोडिग्रेडेबल प्लेट की मांग बढ़ी

पर्यावरण संरक्षण में लाभदायक बायोडिग्रेडेबल प्लेट की मांग बढ़ गयी है। यहां के व्यापारी इस लग्न में इस प्लेट को भी मंगवा रहे हैं। कारोबारी अंकित ने बताया कि यह प्लेट पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण है। भागलपुर में पहली बार यह प्लेट बिक रहा है। हालांकि थार्मोकोल के प्लेट से इसकी कीमत अधिक है फिर लोग इसे खरीदना पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि एक प्लेट की कीमत चार रुपये, नाश्ता का प्लेट तीन रुपये व कटोरी की कीमत डेढ़ रुपये है। वहीं थार्माकोल प्लेट एक रुपये, नाश्ता प्लेट 70 पैसा, कटोरी की कीमत 30 पैसा पड़ता है।