खड़ी कार में लगी अचानक आग, मच गई अफरा-तफरी
नवादा के सबसे भीड़भाड़ इलाके के जेल रोड में खड़ी टाटा इंडिगो कार में अचानक आग लग गई, आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया हालांकि सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुंच कर आग पर काबू पा लिया .
बताया जा रहा है कि वारिसलीगंज निवासी गौतम कुमार अपने परिवार को दिखाने के लिए डॉ नीरज कुमार के यहां आया था, तभी कार सड़क किनारे खड़ी कर डॉक्टर के पास गया। थोड़ी देर बाद कार में अचानक आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सबसे बड़ी रहत बात रही कि थोड़ी ही दूर पर फायर विभाग की कार्यालय है, और जैसे ही फायर विभाग को सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम किया गया। जेल रोड में जिले के सबसे ज्यादा डॉक्टरों का निजी क्लीनिक है, और यहां पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलता है। लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं।
बताया जाता है कि खड़ी गाड़ी में अचानक इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ तो पूरी तरह अंधेरा छा गया। डॉक्टर के पास दिखाने पहुंचे लोगों में अफरा-तफरी मच गया, वही स्थानीय लोगों ने बताया कि धुआं देखकर लोग भागना शुरू कर दिए।