कई महानगरों को पीछे छोड़कर पटना शहर 9वे पायदान पर पहुंच गया लेकिन अगर तकनीक के बातें करे 40वा स्थान पर है | देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम को पछाड़कर पटना काफी आगे निकल गया | वही साउथ दिल्ली 28 वे पायदान तो तो उत्तरी दिल्ली 48 वें स्थान पर है | अगर बात करे हैदराबाद की तो 17 वें ,चेन्नई 19 वें ,चंडीगढ़ 23 वें , बेंगलुरु 31वें , लखनऊ 33 वें और कानपूर 36 वें स्थान पर मौजूद है | जबकि पटना 9 वें पायदान पर पहुंचकर इन बड़े शहरों से आगे निकल चूका है | वही इंदौर, सूरत और भोपाल शीर्ष 3 में अपनी जगह बना रखा है | एक अंक पीछे रहने के कारन पटना ग्रीन जोन से निकल ऑरेंज जोन पहुंच गया है |
देश के पहले म्युनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स -2019 को आवाश एबं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने गुरूवार को दिल्ली में जारी किया | 10 लाख से अधिक आबादी बाले राज्यों के 51 नगर निगमों में पटना छलांग लगाते हुए 16 वे स्थान पर आ गया है | 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना 47 शहरों में अंतिम स्थान पर रहा था | वही इस ऑफ़ लिविंग इंडेक्स 2019 में बड़ी छलांग लगाते हुए 109 वें स्थान से 33 वें स्थान पर अपनी पहुंच बना राखी थी |