दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से लौटे पांच व्यक्ति आरटीपीसीआर जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैलते नजर आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। विदेश से लौटे पांच व्यक्ति आरटीपीसीआर जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए है। गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन से गौतमबुद्धनगर पहुंचे कम से कम पांच व्यक्ति कोविड पॉजिटिव मिले हैं।
डॉ सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा, 'जोखिम वाले' देशों में से एक ब्रिटेन और सिंगापुर से गौतमबुद्धनगर पहुंचे पांच व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। शर्मा ने कहा कि अब तक गौतमबुद्धनगर प्रशासन को लगभग 4,729 लोगों की सूची मिली है, जो विदेश से लौटे हैं, जिनमें 1,101 "जोखिम वाले" देशों से हैं।'
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,984 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,10,628 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,562 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 247 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,76,135 हो गई।
देश में लगातार 48 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,562 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,431 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 72 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 31 दिन से एक प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,41,46,931 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 134.61 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।