RCP सिंह के पटना आने की जानकारी उपेंद्र कुशवाहा का नहीं
जनता दल-यूनाइटेड में आंतरिक विवाद सोमवार को तब सामने आया, जब पार्टी के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्री आर. सी. पी. सिंह के दौरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.सिंह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुचे इस बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.कुशवाहा ने कहा, 'मैं पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए बिहार के प्रत्येक जिले का दौरा कर रहा हूं. मेरा जहानाबाद का पूर्व निर्धारित दौरा है. पार्टी ने न तो कोई जानकारी साझा की है और न ही मुझे पार्टी में किसी से कोई पत्र मिला है. इसलिए, मैं उनके स्वागत कार्यक्रम में कैसे जा सकता हूं.'कुशवाहा ने कहा, 'हम आर. सी. पी. सिंह के स्वागत पोस्टरों से ललन सिंह की तस्वीरें हटाने को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हर कोई जानता है कि ललन सिंह कौन हैं और पार्टी में किस तरह के पद पर हैं. गुटबाजी में शामिल लोगों को भविष्य में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.'