चार नकाबपोश लुटेरो ने किराना व्यवसायिक का पीछा कर पिस्तौल के नोक पर 6 लाख रुपये की लूट की।
बिहार में लगे लॉक डाउन में पुलिस के मौजूदगी के बाद भी राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला है पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट रोड इलाके में तीन वाइक पर सवार 4 नकाब पोश लुटेरो ने मारूफगंज के किराना व्यवसायिक का पीछा कर पिस्तौल के नोक पर झोले में रखा 6 लाख रुपये की लूट की ,साथ ही व्यवसायिक का वाइक भी लेकर फरार हो गए। वही लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित व्यवसाय के व्यान पर ममला दर्ज कर घटना स्थल की छान बीन की। पुलिस की टीम ने लुटेरों के सुराग लगाने के लिए आस- पास में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है। पीड़ित किराना व्यवसायिक का कहना था कि वह मारूफ गंज मंडी से अपना किराना का दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी तीन वाइक पर सवार नकाब पोश लोगो ने पीछा कर घेर लिया और दो लुटेरो ने आगे और पीछे से दो पिस्टल तान कर हथियार के नोक पर झोले में रखा रुपया छीन कर फरार हो गए।