विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा, 'सदन चलाना चुनौती था '
विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपना ब्यान देते हुए कहा कि सदन बेहतर तरीके से चलाना एक चुनौती था और प्रश्न के सभी उत्तर दिए गए। 17वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र में 29 विभाग का 100 फीसदी जवाब आया। 17 वी विधानसभा के तृतीय सत्र में 18 विभाग के जवाब सत्र से पहले आ गए। सरकार की सजगता के कारण ऐसा हो सका।
उन्होनें बताया कि सभी प्रश्नों के जवाब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यूट्यूब और फेसबुक लाइव के जरिये पहली बार विधान सभा सत्र का लाइव प्रसरण हुआ। आजादी के बाद पहली बार सौ फीसदी सवालों का जवाब सदन में आया। बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विभागों को सम्मानित किया जाएगा। बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह से जुड़े कार्यक्रम 15 अगस्त के बाद फिर शुरू होंगे। कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए तैयारी की जा रही।