50MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V23e लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

50MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V23e लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo की तरफ से Vivo V23 सीरीज के पहले स्मार्टफोन Vivo V23e को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाना है। Vivo V23e स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।Vivo V23e स्मार्टफोन की कीमत करीब 27,900 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन मूनलाइट शैडो (ब्लैक) और सनसाइन कोस्ट (ब्लू रोज) में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।Vivo V23e स्मार्टफोन में एक 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 2,400 × 1,080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 60Hz है। फोन को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह दो Arm Cortex-A76 कोर 2.05GHz और 6 Arm Cortex-A55 कोर के साथ आता है। Vivo V23e स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।