24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी ये टीम, बोर्ड ने कर दिया एलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले महीने उस समय झटका लगा था जब न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान जाने के बाद भी दौरा रद कर दिया था। हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के लिए अच्छी खबर ये है कि आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए हामी भर दी है और इस दौरे की पुष्टि भी कर दी है। पाकिस्तान के दौरे पर आस्ट्रेलिया को टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैंतीन टेस्ट और 3 वनडे इंटरनेशनल और एक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए आस्ट्रेलिया की टीम अगले साल फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस बात की पुष्टि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने की है। 24 साल की अनुपस्थिति के बाद आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। 1998 में आखिरी बार आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी और अब 2022 में कंगारू टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी।