कांग्रेस प्रवक्ता- लॉकडाउन बढ़ाकर आंकड़ों के खेल में नीतीश कुमार जी बिहार को नहीं सुलझा सकते |
सरकार के तरफ से कोरोना की चैन को खत्म करने के लिए 16 मई से 10 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि लॉकडाउन बढ़ाकर आंकड़ों के खेल में नीतीश कुमार जी बिहार को नहीं सुलझा सकते लॉग डॉन बढ़ गया है और कोरोना घट गया है ऐसा नहीं कह सकते हैं चुकी करोना का जांच हो ही नहीं रहा है तो कोरोना घटेगा ही। माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि जिस तरह आप लॉक डाउन बढ़ाए हैं उससे ज्यादा गति से कोरोना की जांच बढ़ाई।