पटना सिटी में हथियार के दम पर गोदाम से लूट।
पटना सिटी राजधानी पटना में सुबह सुबह अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर ₹7 लाख का सामान लूट लिया है इस वारदात से राजधानी पटना में हड़कंप मच गया है/ आनन-फानन में घटना की जानकारी व्यापारी ने पुलिस को दी ,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है,,दरअसल मामला यह है की,सोमवार सुबह 7:30 बजे बायपास थाना के नजदीक ज्योति निरंजन हिसारिया का गोदाम है जहां अपराधियों ने 5 की संख्या में गोदाम में घुसकर गार्ड और कर्मचारी को बंधक बना लिया/ दोनों कर्मचारियों को रस्सी से हाथ पांव बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया, और गोदाम के अंदर शटर को काटकर पिकअप वाहन में रबर और स्कैन रखे कार्टून को रखकर सभी अपराधी पिकअप वाहन के साथ ही फरार हो गए/ गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपराधी अपने साथ ले गए/ व्यापारी की तरफ से अपराधियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दिया गया है /पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है। हालांकि पूलिस यह भी कह रही है, की लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं को छोर कर सभी दुकान या गोदाम बन्द रखना था, तो फिर ये लोग को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए था।