चार जिलों में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा, ओवरऑल वोटिंग में यह जिला रहा टॉप
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में 60% मतदान हुआ. पहले चरण के हुए मतदान हल्की छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. पहले चरण के हुए मतदान में रोहतास में सबसे ज्यादा 62. 50% वोटिंग हुई जबकि सबसे कम जहानाबाद में सिर्प 56.69 प्रतिशत ही वोटिंग हुई. पहले चरण के मतदान में सबसे खास महिलाओं का जोश रहा. महिलाओं ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब मतदान किया।पहले चरण में 10 जिलो के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में चुनाव था.पहले चरण में 4646 पदों के लिए 15078 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया. पहले चरण के मतदान के बाद राज्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक प्रसाद ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ कही अप्रिय घटना नहीं हुई. पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 4 जिलों में मतदान करने में पुरुषों से भी आगे रहीं. कैमूर, मुंगेर, नवादा, जमुई जिले में महिलाओं ने रिकॉर्ड वोटिंग किया और पुरुषों को पीछे छोड़ दिया.