विधान सभा शताब्दी समारोह में भाग लेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 20 अक्टूबर को पहुचेंगे पटना
बिहार विधान सभा के 100 साल पूरा होने पर भव्य तरीके से शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए बड़ी तैयारी की जा रही है. शताब्दी समारोह के सबसे खास अतिथि होंगे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind). राष्ट्रपति ने 20 अक्टूबर को पटना आकर समारोह शामिल होने की सहमति दे दी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन जाकर आमंत्रण दिया था जिसके बाद सहमति मिल गई है.राष्ट्रपति के आने की सहमति के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपनी अध्यक्षता में अपने कार्यालय में नियमन समिति, सामान्य प्रयोजन समिति और विशेषाधिकार समिति की बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रपति के पटना पहुचने और कार्यक्रम को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ. बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी,संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार सहित विरोधी विधान मंडल दल के नेता अजित शर्मा भी मौजूद रहे.