वर्क फ्रॉम होम कर रहे इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, पिता ने घर में ही कर डाला कत्ल

वर्क फ्रॉम होम कर रहे इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, पिता ने घर में ही कर डाला कत्ल

 बिहार के गोपालगंज में एक पिता ने अपने ही सगे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पिता को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पिता रिटायर्ड आर्मी का जवान है और उसने शराब के नशे में धुत होकर उसने अपने लाइसेंसी हथियार से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक का बेटा इंजीनियर था और वह वर्क फ्रॉम होम  के तहत घर पर रहकर ही काम करता था.मृतक की पहचान 26 वर्षीय राजू सिंह है के रूप में हुई हो जो उचका गांव थाना क्षेत्र के झिरवा निवासी रिटायर्ड आर्मी का जवान शंभूनाथ सिंह का पुत्र था. जानकारी के मुताबिक सभी लोग नगर थाना के रामनरेश नगर वार्ड नंबर 26 में रहते हैं. नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घर में पिता-पुत्र और मां थी और एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.