पटना के तीन थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, कर्तव्य विहीनता के आरोप में किया गया सस्पेंड
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है, खबर है की जोनल आईजी राकेश राठी ने तीन थानेदार को सस्पेंड कर दिया है, आईजी ने कर्तव्य विहीनता के आरोप में श्रीकृष्णापुरी, दानापुर और गर्दनीबाग के थानाध्यक्षों को सस्पेंड कर दिया है,
बताया जा रहा है कि जोनल आईजी राकेश राठी ने पटना में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान काम के दौरान लापरवाही बरतने पर तीन थानेदार को फटकार लगाते हुए सस्पेंड कर दिया। ये तीन थानेदार श्रीकृष्णापुरी, दानापुर और गर्दनीबाग थाने में क्रमशः तैनात थे।
वहीं जोनल आईजी राकेश राठी की इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है,खबर है की अब इन थानों में नये थानाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। अपडेट जारी है….