जीतन राम मांझी के बयान से गरमाई बिहार की सियासत, BJP ने पूछा उनके नाम में क्यों हैं 'राम'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने श्रीराम और रामायण के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर बिहार की सियासत को गरमा दिया है. बिहार के भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने जीतन राम मांझी पर बड़ा हमला बोलते हुए सवाल पूछा है कि आपके नाम में राम (Lord Sri Ram) क्यों है, आपका नाम जीतन राक्षस मांझी क्यों नहीं है, इसका जवाब दीजिए मांझी जीदरअसल जीतन राम मांझी से जब सवाल पूछा गया था कि क्या बिहार के स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में रामचरितमानस और रामायण की पढ़ाई शामिल की जाए, तो इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि राम कोई जीवित और महापुरुष व्यक्ति थे, ऐसा मैं नही मानता. रामायण की कहानी को भी सच नहीं मानता लेकिन रामायण में कही गई बातों का समर्थन करता हूं. मांझी ने कहा कि रामायण में लोगों के लिए अच्छी बातें कही गई हैं. इन बातों से बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण होता है रामायण के कई श्लोक हैं जो हमें सही राह दिखाती है. रामायण की बातों को शिक्षा में शामिल करना चाहिए और मैं इसे पढ़ाई में शामिल करने का पक्षधर हूं.