Amir Khan ने मनाया उल्टा रक्षा बंधन...बहन को बांधी राखी, लिया रक्षा का वादा
Amir Khan ने मनाया उल्टा रक्षा बंधन...बहन को बांधी राखी, लिया रक्षा का वादा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने भी इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है. एक्टर ने अपनी बहन के साथ अनोखे तरीके से राखी सेलिब्रेट किया. त्यौहार में आमिर खान एकदम पारंपरिक लुक में शामिल हुए. सुपरस्टार ने अपनी बहन निखत हेगड़े के साथ राखी को सेलिब्रेट किया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रक्षा बंधन सेलिब्रेट करते हुए एक खास मैसेज साझा किया है. फोटोज में दोनों ने पारंपरिक परिधान पहने हुए हैं.
खास बात ये है कि आमिर ने उल्टा रक्षा बंधन मनाया है. उन्होंने अपनी बड़ी बहन निखत की कलाई पर राखई बांधी है. आमिर खान हर त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. उन्होंने रक्षा बंधन भी बड़े प्यार से सेलिब्रेट किया है. एक्टर हमेशा अपनी अलग सोच और विचारों के लिए फेमस रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बड़ी बहन निखत खान हेगड़े के साथ रक्षा बंधन मनाया और बहन को राखी बांधी. इतना ही नहीं आमिर खान ने बहन से रक्षा का वादा लिया और उन्हें मिठाई भी खिलाई. इसकी फोटोज उनकी बहन से सोशल मीडिया पर साझा की हैं. सोशल मीडिया पर फैंस आमिर खान के इस अनोखे रक्षा बंधन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे कोलकाता रेप केस से जड़ोकर देखा और महिलाओं को सशक्त करने की बात कही. निखत ने एक इंटरव्यू में बताया कि, "आमिर हमें भी राखी बांधते हैं - ऐसा नहीं है कि केवल उन्हें ही हमारी रक्षा करनी है, हमें भी उनकी रक्षा करनी है. इसलिए, हम उनको और वो हमको राखी बांधते हैं, जो बहुत प्यारी है."