पटना पुलिस ने सुलझाई दो चर्चित हत्याओं की गुत्थी
पटना पुलिस ने राजधानी पटना में पिछले दिनों में घटित हुए 2 आपराधिक मामलों का उद्भेदन किया है। चौक थाना क्षेत्र में हुए शीशा व्यवसायि राजकुमार जयसवाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। तो वहीं बेऊर थाना क्षेत्र में मैरिज हॉल संचालक नंदकिशोर यादव पर गोली चलाने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शीशा व्यवसाई की हत्या अभिषेक कुमार नामक युवक ने की थी। जो की सेना में भर्ती की तैयारी करता है। उसे सेना में भर्ती होने के लिए दलाल को पैसे देने थे। इसी वजह से उसने शीशा व्यवसाई से पैसे छीनना चाहा। पैसे छीनने के दौरान हुए हाथापाई में शीशा व्यवसाई की हत्या हो गई। वहीं दूसरी ओर बेऊर में मैरेज हॉल संचालक नंदकिशोर यादव पर जमीनी विवाद में गोली चली थी।नंदकिशोर यादव ने एक व्यक्ति से एक जमीन के एवज में लाखों रुपए रखे थे। लेकिन पैसे वापस नहीं कर रहा था। इसी कारण से उन पर गोलियां चलाई गई। पुलिस ने दोनों मामले का उद्भेदन कर लिया है। दोनों मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पांच पिस्टल गोलियां और अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।