Bangladesh: 'बांग्लादेश के हालातों पर हमारी नजर', सर्वदलीय बैठक में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
Bangladesh: 'बांग्लादेश के हालातों पर हमारी नजर', सर्वदलीय बैठक में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया. बावजूद इसके देश में हिंसा नहीं थमी और उपद्रवियों ने अल्पसंख्यकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी हिंदुओं के अलावा शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के समर्थकों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास और संसद पर धावा बोल दिया, उपद्रवियों सोमवार को जेसोर के एक होटल में आग लगा दी. जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए. जबकि 84 लोग घायल बताए जा रहे है. वही सूत्रों के जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने जिस होटल को निशाना बनाया है वह होटल आवामी लीग के नेता का बताया जा रहा है.
वह जेरोस जिले के आवामी लीग के महासचिव हैं. डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने होटल में आगजनी की खबर की पुष्टि की है. वह इस आगजनी में मारे गए लोगों में से दो की पहचान हो गई है. इनमें एक की पहचान 20 वर्षीय और दूसरे की 19 वर्षीय के रूप में हुई है. वहीं जनरल अस्पताल के एक कर्मचारी हारुन-या-रशीद का कहना है कि कम से कम 84 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है, इनमें से अधिकांश छात्र है.वही भारत में सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि बांग्लेदेश के हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल बांग्लादेश में 12 से 13 हजार भारतीय मौजूद हैं लेकिन उन्हें अभी वापस जाने की जरूरत नहीं है. विदेश मंत्री ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि शेख हसीना के मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.