LMC High School कंकरबाग में जन्माष्टमी को लेकर बच्चो में दिखा गज़ब का उत्साह
LMC High School कंकरबाग में जन्माष्टमी को लेकर बच्चो में दिखा गज़ब का उत्साह
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकरबाग में जन्माष्टमी को लेकर स्कूल के तरफ से फैंसी ड्रेस कार्यकर्म का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूल के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, और मनमोहक रंगरूप से वहां मौजूद लोगो का दिल जीत लिया, कार्यक्रम की शुरुवात डांडिया डांस से हुई उसके बाद कान्हा बने बच्चो ने दही हांड़ी को फोड़ा और बच्चो ने राधा कृष्णा के अवतार में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पोज़ भी दिए,
वही स्कूल की शिक्षकों ने बताया की इस आयोजन को लेकर बच्चे काफी एक्ससिटेड है, और बच्चो ने काफी दिनों से इस चीज़ को लेकर तैयारियां की थी, वही बच्चो के अभिभाको ने भी बताया की ऐसे आयोजन से बच्चो में क्रिएटिविटी और बढ़ती है, और उनका मानसिक विकास भी होता है
वही स्कूल की वाईस प्रिंसिपल सारिका स्वरुप ने बच्चो को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाये भी दी, और कहा की आगे और भी ऐसे एक्टिविटी स्कूल में होते रहते है, जिससे बच्चो के अंदर क्रिएटिविटी बनी रहे.